Search

डोला सेन की पहल पर इस्पात मंत्री ने दिए निर्देश: बहुत जल्द नई दिल्ली में होगी Non NJCS यूनियनों के साथ बैठक

 

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु करेगा झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस का प्रतिनिधित्व, दुर्गापुर स्टील प्लांट के ठेका श्रमिकों का टर्मिनेशन रहेगा प्रमुख मुद्दा

रिपोर्ट : शैलेश सिंह।

दिनांक 10 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे राज्यसभा सांसद सुश्री डोला सेन ने केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री कुमारस्वामी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुछ महीने पहले हुई वार्ता का संदर्भ देते हुए इस्पात मंत्री को याद दिलाया कि Non NJCS यूनियनों के साथ बैठक का वादा किया गया था, लेकिन वह अभी तक संपन्न नहीं हो पाई है।

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस्पात मंत्री श्री कुमारस्वामी ने अपने निजी सचिव (PS), विशेष कार्याधिकारी (OSD) और SAIL प्राधिकरण को स्पष्ट निर्देश दिए कि Non NJCS यूनियनों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित की जाए।

बैठक में निम्नलिखित यूनियनों के प्रतिनिधित्व की पुष्टि की गई है:

विजाग स्टील प्लांट

BAKS बोकारो

BAKS भिलाई

RAKS राउरकेला

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु

यह जानकारी झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु के महामंत्री श्री राजेंद्र सिंधिया ने अधिकृत रूप से दी है। उन्होंने बताया कि झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस की ओर से किरीबुरु स्थित संघ नई दिल्ली में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेगा।

बैठक में मुख्य रूप से दुर्गापुर स्टील प्लांट के 21 ठेका श्रमिकों के टर्मिनेशन का मुद्दा उठने की पूरी संभावना है। ज्ञात हो कि यह टर्मिनेशन उस समय किया गया, जब मामला अभी लेबर कोर्ट में सुलह (Conciliation) की प्रक्रिया में था। यूनियनों का आरोप है कि प्रिंसिपल एम्प्लॉयर द्वारा यह कदम नियमों के विरुद्ध और श्रमिक हितों के खिलाफ उठाया गया है।

महामंत्री राजेंद्र सिंधिया ने कहा कि इस बैठक के जरिए Non NJCS यूनियनों को अपनी बात सीधे इस्पात मंत्री और SAIL प्राधिकरण के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।

बैठक की तिथि और स्थान की औपचारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी

Related

शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, खेल-कूद, इंफ्रास्ट्रक्चर और बच्चों की सुविधा—हर क्षेत्र में चेयरमैन आर. पी. सेलबम के ऐतिहासिक प्रयासों का असर रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केंद्रीय विद्यालय

अबुआ सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर भी पर्यवेक्षक नियुक्ति पर मंथन रिपोर्ट : शैलेश सिंह। आज रविवार

बड़ाजामदा में भागीं दो युवतियों की सूचना बनी पुलिस के लिए अहम सुराग, टाटानगर में दबोची गई महिला तस्कर गुआ संवाददाता। मानव तस्करी के एक

उत्कल युवा एकता मंच की ओर से श्रद्धांजलि सभा, दुर्गा पूजा मैदान में उमड़ा कलाकारों का सैलाब सरायकेला संवाददाता । उत्कल युवा एकता मंच द्वारा

Recent News

Scroll to Top