Search

गांगदा पंचायत की विकास मांगें विधायक तक पहुँचीं

मुखिया राजू शांडिल ने सौंपा मांग पत्र, विधायक सोनाराम सिन्कू ने दिया समाधान का भरोसा

रिपोर्ट : शैलेश सिंह


मुखिया ने की विधायक से मुलाक़ात

सारंडा। गांगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ़ राजू शांडिल ने स्थानीय विधायक सोनाराम सिन्कू से उनके आवास पर मुलाक़ात की और पंचायत की समस्याओं और विकास कार्यों से जुड़ा मांग पत्र सौंपा।


मांग पत्र में शामिल प्रमुख योजनाएं

  • रोआम गांव में बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण
  • यात्री शेड का निर्माण
  • बांजर बीड़ी से पुलिस कैम्प तक पीसीसी सड़क
  • घटकुड़ी से गांगदा होते पीडब्ल्यूडी रोड तक पीसीसी सड़क
  • दुईया के लाल मोहन घर से गांगदा घाट तक पीसीसी सड़क
  • बुरुसाई टोला से इचागोड्डा के बीच पुलिया
  • दुईया प्रभु सहाय घर के पास नाला पर पुलिया का निर्माण

विधायक ने दिया भरोसा

विधायक सोनाराम सिन्कू ने मुखिया राजू शांडिल को आश्वासन दिया कि इन मांगों को प्राथमिकता से संबंधित विभागों के सामने रखा जाएगा और शीघ्र समाधान की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।

Related

हो आदिवासी महासभा ने शहीदों और भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, सामाजिक मुद्दों पर उठाई आवाज गुवा संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर

अवैध जुआ, शराब और संगठित गिरोह का खेल — गरीब आदिवासियों से लेकर अमीरों तक को लूट रहा यह धंधा रिपोर्ट – शैलेश सिंह जुए

🪢“देश के रक्षकों को समर्पित प्रेम और सम्मान का त्योहार” देश के जवान, देश का परिवार रिपोर्ट: शैलेश सिंह रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा ने रक्षाबंधन के

  🪢 “रिश्तों की डोर, राखी से मजबूत” रिपोर्ट: शैलेश सिंह लोहांचल, सारंडा और पूरे देश में इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व पूरे उत्साह और

Recent News

Scroll to Top