Search

गांगदा पंचायत की विकास मांगें विधायक तक पहुँचीं

मुखिया राजू शांडिल ने सौंपा मांग पत्र, विधायक सोनाराम सिन्कू ने दिया समाधान का भरोसा

रिपोर्ट : शैलेश सिंह


मुखिया ने की विधायक से मुलाक़ात

सारंडा। गांगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ़ राजू शांडिल ने स्थानीय विधायक सोनाराम सिन्कू से उनके आवास पर मुलाक़ात की और पंचायत की समस्याओं और विकास कार्यों से जुड़ा मांग पत्र सौंपा।


मांग पत्र में शामिल प्रमुख योजनाएं

  • रोआम गांव में बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण
  • यात्री शेड का निर्माण
  • बांजर बीड़ी से पुलिस कैम्प तक पीसीसी सड़क
  • घटकुड़ी से गांगदा होते पीडब्ल्यूडी रोड तक पीसीसी सड़क
  • दुईया के लाल मोहन घर से गांगदा घाट तक पीसीसी सड़क
  • बुरुसाई टोला से इचागोड्डा के बीच पुलिया
  • दुईया प्रभु सहाय घर के पास नाला पर पुलिया का निर्माण

विधायक ने दिया भरोसा

विधायक सोनाराम सिन्कू ने मुखिया राजू शांडिल को आश्वासन दिया कि इन मांगों को प्राथमिकता से संबंधित विभागों के सामने रखा जाएगा और शीघ्र समाधान की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।

Related

लेजेंड ब्लड डोनर्स को डिजिटल सम्मान, समाजसेवा के अद्भुत उदाहरण बने 08 सेवक रिपोर्ट – शैलेश सिंह समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो

बच्चों को दवा खिला कर दी गई लाइलाज बीमारी से बचाव की सीख गुवा संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय,

रिपोर्ट – शैलेश सिंह 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को डी/26वीं वाहिनी सीआरपीएफ, किरीबुरू ने “हर घर तिरंगा” अभियान के

चाईबासा कांग्रेस भवन में राहुल गांधी का वीडियो प्रेजेंटेशन, जन जागरण अभियान की घोषणा रिपोर्ट: शैलेश सिंह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा

Recent News

Scroll to Top